युवान फॉउन्डेशन ने तेजस परियोजना के मेधावियों को किया सम्मानित*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकरनगर

*प्रोजेक्ट तेजस अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों की मदद करेगा युवान फाउंडेशन*
बीते 3 माह से जनपद के कुल छः (6) चुनिंदा विद्यालयों में युवान फाउंडेशन द्वारा अपने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित तेजस परियोजना के विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए चयनित विद्यालय डॉ0ए0के0पब्लिक स्कूल में आयुष तिवारी एवं अशोक स्मारक इंटर कॉलेज में आयुष त्रिपाठी को ‘तेजस-2022’ घोषित किया गया।
आज इसी कड़ी में पहला आयोजन डॉ0ए0के0 पब्लिक स्कूल एवं दूसरा आयोजन अशोक कुमार स्मारक के चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए जरूरतमंद मेधावियों को पुस्तक तथा उनके अध्ययन में लगने वाले फीस का आंशिक भाग उनके विद्यालय को प्रदानकर किया गया। अन्य चयनित विद्यालयों में यथाशीघ्र ही फाउंडेशन टीम उपलब्ध होकर अन्य चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान व सहयोग प्रदान करेगी।
उक्त परियोजना का क्रियान्वयन ए0के0ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के उपप्रबंधक अभिनव वर्मा की प्रेरणा व जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के दिशानिर्देशन में परियोजना समन्वयक संध्या सिंह व युवान फाउंडेशन टीम के विवेक साहू, अंकित अग्रहरि, परमेश्वर गुप्ता, सत्य प्रकाश आर्य तथा बृजेश वर्मा द्वारा किया गया।
जरूरतमंद मेधावियों हेतु संचालित तेजस परियोजना का प्रधानाचार्य द्वय द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए फाउंडेशन की पहल का स्वागत किया गया और बताया गया की यह पहला अवसर है कि बिना किसी शुल्क के इतने उच्च विचार के साथ यह आयोजन हुआ है, जिसके बड़े ही दूरगामी परिणाम आएंगे और बच्चों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होगी।
आयोजन के दौरान सभी टॉप टेन बच्चों को सम्मानित करने के साथ प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को बधाई पत्र, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व डायरी प्रदान किया गया।
इसके अलावा पूरे आयोजन के दौरान स्वैच्छिक सहयोग करने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अन्य सहयोगियों को भी सम्मान पत्र, स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉ0ए0के0पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राम सुरेश यादव, तेजस परियोजना की विद्यालय समन्वयक प्रतिमा त्रिपाठी तथा अशोक स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम फूल, उप प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव सहित हरिश्चंद्र गुप्ता, राहुल मौर्य, सभाजीत एवं प्रमोद कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल