चंदा ग्रीन्स सोसाइटी के लोगों ने गणेश जी को किया विसर्जन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा के कॉलोनी वासियों ने गणेश जी भगवान को आज नरेंद्र दीक्षित रिंकी दीक्षित व ज्ञानेंद्र मिश्रा अंजली मिश्रा के घर से बड़ी धूमधाम से गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के साथ विदा किया । इस अवसर पर कॉलोनी वालों ने मिलकर ढोल नगाड़ा पर झूमते नाचते गणेश जी को विदा किया । सभी लोगों ने गणेश जी को विसर्जन करने के लिए डेयरी फार्म घाट आर्मी एरिया मथुरा को चुना गया । जहां पर सभी लोगों के द्वारा गणेश जी को विसर्जित करते हुए गणेश भगवान से कोरोना व डेंगू के साथ सभी बीमारियों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की । ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ समाज होता है मजबूत इसलिए ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए सोसायटी के अध्यक्ष नवरत्न सिंह ने कहा हमारी सोसाइटी ऐसे आयोजनों को मिलजुल कर पूरे जोश के साथ सभी पर्व मनाते हैं | इस अवसर पर एसपी सिंह मुनीलाल दीक्षित, एस डी शर्मा ,, रश्मि आंटी सानिका पाठक , कविता चौधरी, संध्या जसवाल , पूर्णिमा चौधरी , कृष्ण वीर चौधरी रीना चौधरी ,लकी चौधरी, मयंक, दीपक वर्मा मनोज कुमार लोकेंद्र चौधरी पूजा वर्मा पूनम शर्मा भावना सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । फोटो परिचय : चंदा ग्रीन्स सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर के लोग गणेश भगवान को विसर्जन को ले जाते हुए विनोद दीक्षित नवरत्न सिंह नरेंद्र दीक्षित ज्ञानेंद्र मिश्रा व अन्य ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा