उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पहाड़ी, चित्रकूट: महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के आदेश के क्रम में उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय ब्लाक पहाड़ी की राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी में संपन्न हुई। पहाड़ी विकास खण्ड अंतर्गत अधिकांश विद्यालयों के बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में 40 विद्यालय के 150 छात्र एवं छात्राएं सम्मिलित हुये। जिसमे सर्वश्रेष्ठ 20 छात्र व छात्राओ को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया। वही चैंपियनशिप एवं मॉडल तैयार करने वाले प्रत्येक बच्चे को 1000 रूपए नगद देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता सौरभ सविता ने सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई दिया तथा आगे भी तमाम प्रतियोगिता में तैयार रहने के लिए अपील किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी मिथिलेश कुमार ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर शिक्षण कार्य करें। शासन द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के साथ बच्चों को अधिकांश शासकीय योजनाओं का कार्य शासन द्वारा किया जा रहा है। छात्र व छात्राओं से कहे कि प्रतिदिन विद्यालय अवश्य जाएं तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अध्ययन करें। अशोक त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार क्विज प्रतियोगिता पालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी में सम्पन्न हुई है। जिसमे लगभग 150 बालक व बालिकाओं को प्रतिभाग किया। क्विज परीक्षा के दौरान सर्वजीत सिंह, सुरेश द्विवेदी, रमेश चंद्र सिंह, बालकृष्ण यादव, रामनारायण साहू आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.