कामदगिरि स्वच्छता समिति का चला 35 वां अभियान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की प्रेरणा से स्वच्छ भारत मिशन के तहत कामदगिरि स्वच्छता समिति प्रत्येक रविवार को कामतानाथ परिक्रमा में अभियान चलाकर कामतानाथ परिक्रमा के आसपास साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे रही है।

स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केषरवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई थी, उसी से प्रेरित हो कामतानाथ परिक्रमा में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से वर्षों पुराना कचरा कामतानाथ से बाहर किया गया। स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर नव युवक भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सभी का कर्तव्य है की स्वच्छता को हम अपने जीवन का एक हिस्सा बनाएं, अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी जागरूक करें। कामदगिरि स्वच्छता समिति का यह लक्ष्य है कि कामतानाथ परिक्रमा एक दिन पूरी तरीके से साफ और स्वच्छ हो। बाहर से आने वाले दर्शनार्थी स्वच्छता को महसूस करें।

इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामअचल कुरील, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, स्वच्छ भारत मिशन के डीसी शिवा कुमार, राजेंद्र त्रिपाठी, गया प्रसाद द्विवेदी, शुभम गुप्ता, अंकुर केषरवानी, सुमित केषरवानी, विवेक केषरवानी, विनोद वर्मा आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट