शहीदों को दी श्रद्धांजलि व काव्य गोष्ठी की आयोजित- एक शाम शहिदों के नाम

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद कस्बे के बस स्टेण्ड स्थित सुभाष पार्क पर शहीद भगतसिंह फेन्स क्लब ने श्रद्धां जली सभा रखी पिछले साल पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि दी नोशीन अली (युवा छात्र नेता) ने बताया कि इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे और 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान ओमप्रकाश गोयल अजय मित्तल आदि ने सम्बोधित किया कहा की जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा इस घटना की निंदा करते हैं इस मौके पर शहीद भगतसिंह क्लब के सदस्य देवेन्द्र गुर्जर, नोशीन अली, सोनू जाटव, अनिल लववंशी राहुल यादव, राहुल जाटव, पवन कुमार, सूरज चंद्रवंशी आदि मौजूद रहे। वही पुलवामा शहीदों को श्रद्धा से किया याद काव्य गोष्टी आयोजित की गई राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की के द्वारा भारत सीनियर स्कूल में पुलवामा में सीआर पीएफ के शहीदों को श्रदांजलि अर्पित करके श्रद्धा से याद किया गया! शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि इस अवसर पर काव्य गोष्टि आयोजित करके शहीदों को श्रद्धा से याद किया गया!गोष्टि का शुभारम्भ भारत सीनियर स्कूल के निदेशक सतीश शर्मा द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया!

गोष्टी में हाड़ौती के प्रसिद्ध कवि चंपालाल हाड़ोत्या निरंजन कोकबाण लक्ष्मीचंद लाडला मोहनलाल मीना नन्दलाल केसरी सहित द्वारा काव्य पाठ किया!

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*