रतनपुरा में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम के रतनपुरा गांव में एक महिला के साथ हुई मारपीट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।क्षैत्र के रतनपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर प्रभातफेरी के दौरान गांव के राजेंद्र उर्फ कालुलाल जाट निवासी रतनपुरा ने एक महिला के सिर पर लट्ट से वार कर घायल कर दिया जिसको परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए छीपाबड़ौद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला के सिर में टांके लगे।परियादी के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि रतनपुरा गांव में सुबह करिबन छ बजे के लगभग प्रभातफेरी निकाल रहे थे कि मैं ओर मेरी पत्नी कलावती बाई पत्नी पानाचंद जाती धाकड़ उम्र 48 साल ओर ओमप्रकाश मुकेश एवं अन्य लोग भी प्रभातफेरी में शामिल थे।उस दौरान रतनपुरा गांव के राजेंद्र उर्फ कालुलाल जाट निवासी रतनपुरा लट्ट लेकर आया और मेरी पत्नी कलावती बाई के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट शुरू कर दी। छीपाबड़ौद एएसआई घनश्याम नागर कार्यवाहक पुलिस थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि परियादिया पानाचंद पुत्र रघुनाथ जाती धाकड़ निवासी रतनपुरा ने लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हमारे गांव के कालुलाल पुत्र श्रीलाल जाती जाट ने पुरानी रंजिश को लेकर मेरी पत्नी कलावती बाई के साथ मारपीट की जिसमें छीपाबड़ौद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है और मुलजिम राजेंद्र उर्फ कालुलाल जाट को पुलिस द्वारा शांति भंग गिरफ्तार कर छीपाबड़ौद उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से मुलजिम को जेल भेज दिया गया उक्त मामले की जांच एएसआई घनश्याम नागर कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि महिला को निजी वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए छीपाबड़ौद सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने महिला का उपचार किया गया जहां महिला कलावती बाई के सिर में पांच छः टांके लगे छीपाबड़ौद सरकारी अस्पताल में सुबह जल्दी ही लगने लगी ग्रामीणों की भीड़ उस दौरान सरकारी अस्पताल में छीपाबड़ौद पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल अब्दुल वहीद मय जाप्ता के साथ पहुंचे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद