श्री सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में सामूहिक विवाह की तैयारीयां जोरो पर है

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)सीतामढ़ी। आगामी 16 फरवरी को दयावंती पुंज मॉडल स्कूल स्थित मल्टीपरपज हाल में 16 फरवरी को गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह होना हैं जिसमें 30 जोड़ी गरीब कन्याओं का विवाह होना है सीतामढ़ी में पिछले कई वर्षों से पंडित कन्हैयालाल पुंज के द्वारा 30 जोड़ी गरीब कन्याओं का विवाह समारोह बड़े ही धूमधाम से संपन्न कराया जाता रहा है इसमें गरीब कन्याओं को गृहस्थी की पूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है सिलाई मशीन ,साइकिल ,बर्तन एवं जेवरात आदि की व्यवस्था की जाती है बारातियों का स्वागत एवं भोजन की भी व्यवस्था की जाती है गाजे-बाजे के साथ विदाई समारोह संपन्न किया जाता है जिसका पूरा खर्च पंडित कन्हैयालाल पुंज वहन करते हैं

रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही