राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर ) श्री विश्वकर्मा जयन्ती के 52 वें महोत्सव के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विश्वकर्मा मन्दिर चैरिटेबल सोसायटी टाण्डा के अध्यक्ष राम प्यारे विश्वकर्मा के नेतृत्व में धूमधाम के साथ टाण्डा झारखण्डी स्थित श्री विश्वकर्मा मन्दिर से श्री विश्वकर्मा भगवान की झांकी निकाली गई । रात में उक्त मन्दिर परिसर में भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुआ ।शोभायात्रा मन्दिर से छज्जापुर मछली पुल गांधी आश्रम सब्जीमंडी नगर पालिका परिषद टाण्डा से स्टेटबैंक से मुड़कर कोतवाली तहसील होकर चिंतौरा भजन कीर्तन करते हुए चलता रहा वहां से वापस पुनः स्टेट बैंक से पुराना जनाना अस्पताल जुबेर चौराहा से बस स्टेशन अम्बेडकर पार्क मदीना कोल्ड स्टोर होतेहुए पुनः विश्वकर्मा मन्दिर पहुंचा ।रास्ते मे विश्वकर्मा बन्धुओं में शिल्पकार ठठेरा स्वर्णकार लोहार व बढ़ई परिवार के लोगों ने झाँकी पर विराजमान विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया ।
शोभायात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा कामता प्रसाद बृज मोहन विश्वकर्मा विक्रमा प्रसाद देव नरायन झिन्नू सोनी ओमशंकर सोनी सन्तराम विश्व कर्मा राम कुमार सोनी ओंकार विश्वकर्मा , नारद विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार सोनी ,संत कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज विजय , चंदन विशवकर्मा निरप्रसाद शर्मा विद्याराम विश्वकर्मा मन्दिर के महन्थ सालिक राम विश्वकर्मा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा व्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.