उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: उत्तर प्रदेश वन निगम चित्रकूट शाखा में पदस्थ कर्मी सुरेश नारायण त्रिपाठी वन निगम में बडे बाबू के पद पर कार्यरत है। कूटरचित व फर्जी तरीके से अपनी जन्मतिथि 30.08.1963 के स्थान पर 30.08.1965 कर नौकरी कर रहे हैं। यह कारनामा इनके द्वारा वर्ष 2011 में दैनिक स्टाफ से नियमित होने के समय किया गया। वर्ष 2011 में नियमित होते समय जो शैक्षिक अभिलेख इनके द्वारा किए गए, उनमें वर्ष 1979 की हाई स्कूल मार्कशीट व प्रमाण पत्र में कूट रचित व फर्जी तरीके से दूसरी नकली मार्कषीट व प्रमाण पत्र में परिवर्तित जन्मतिथि को तैयार कर विभाग में प्रस्तुत किए। प्रस्तुत अभिलेखों की माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज से जांच कराने पर वह पूर्णतः फर्जी व कूटरचित पाये गये। जिसके बाद वर्तमान प्रबंधक पीएन त्रिवेदी द्वारा फर्जीबाडे का पर्दाफाष किया गया तथा कार्यवाही कराकर निलम्बित कराया गया। वर्ष 2004 से बाबू इसी प्रभाग में कार्यरत है तथा स्थानीय नेताओं एवं स्टाफ पर अपनी पकड बनाये हुए है। प्रबंधक की कार्यवाही से क्षुब्ध होकर आजकल उनके खिलाफ मुहिम छेडे हुए हैं। बडे बाबू का प्रकरण धारा 420, 467, 468 व 471 के अधीन अपराध है। प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी गयी है। यह प्रकरण आजकल चर्चा में है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.