दिव्यांगता परीक्षण को लेकर विशेष शिविर का होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: बेसिक शिक्षा विभाग जनपद चित्रकूट समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी प्रकार के दिव्यांग छात्र/छात्राओं के दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनपद में प्रस्तावित तीन मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्पों का तीन दिवसीय आयोजन होगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लवप्रकाश यादव ने बताया कि जनपद में साइकोलाॅजिस्ट/आडियोलाॅजिस्ट की अनुपलब्धता होने पर जिलाधिकारी द्वारा अपर निदेशक स्वास्थ्य चित्रकूट धाम मण्डल बाॅदा से द्वय की व्यवस्था हो जाने के बाद जनपद में 22 सितम्बर को बीआरसी रामनगर, 23 सितम्बर को बीआरसी पहाडी एवं 24 सितम्बर को यूईआरसी ट्राफिक चैराहा चित्रकूट में मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें चिकित्सकों द्वारा छात्र/छात्राओं की दिव्यांगता का परीक्षण करने के बाद दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत किये जायेगें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एक भी दिव्यांग बच्चा प्रमाण-पत्र से वंचित न रह जाये। इसके लिये सम्पूर्ण निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों एवं स्पेशल एजुकेटरों को प्रदान कर सभी की जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी गयी है कि विकास खण्ड से सम्बन्धित छात्र/छात्रा नियत तिथि एवं स्थान पर दिव्यांगता परिलक्षित होती हुयी चार फोटो, बच्चे का आधार कार्ड एवं विद्यालय के नामांकन प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित हो सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने दिव्यांग बच्चे को कैम्पों में प्रतिभाग कराये, जिससे एक भी दिव्यांग बच्चा दिव्यांग प्रमाण-पत्र एवं शासन की योजनाओं से वंचित न रह जाये।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट