काम कराने के बाद विभाग ठेकेदार को नहीं कर रहा भुगतान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: एक ठेकेदार ने उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में उत्तर प्रदेश निर्माण निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक पर भुगतान न करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसने पूरा काम करा दिया। इसके बाद भी उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। वह इसके लिए कहता है तो उसे धमकी दी जा रही है।

ठेकेदार अवध कुमार मिश्रा ने बताया कि उसने राजकीय महाविद्यालय पाही में पूरा काम करा दिया। जेई ने इसकी एमबी भी पास कर दी, जिसे बांदा में जमा भी करा दिया गया। उसका आरोप है कि प्रोजेक्ट मैंनेजर ने जीएसटी भी एडवांस जमा करा ली। अब फंड नहीं होने का नाम पर पेमेंट नहीं किया जा रहा है। उसका कहना है कि निर्माण कार्य के बाद भवन भी हैंड ओवर कर दिया गया है। उसका कहना है कि मजदूरी भुगतान के लिए उसको मिस्त्री और लेबर भी धमका रहे हैं। उसने काम कराने के लिए ब्याज पर पैसा लिया था, इसलिए साहूकार भी धमकी दे रहे हैं। उसका आरोप है कि परियोजना प्रबंधक द्वारा भुगतान के लिए दबाव बनाने पर धमकी दी जा रही है। उसने बताया कि उसका लगभग साढ़े नौ लाख रुपए भुगतान के लिए बाकी है। उसने उच्चाधिकारियों से इस संबंध में ध्यान आकृष्ट करने और भुगतान कराने का अनुरोध किया है।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट