शबरी जल प्रपात का नाम बदलने के विरोध में आदिवासियों ने दिया ज्ञापन । अनशन की दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मानिकपुर, चित्रकूट: बभिया ग्राम पंचायत के पूर्वी ओर स्थित शबरी जलप्रपात का नाम बदलने को लेकर सैकड़ो आदिवासी महिलाएं-पुरुषों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसील परिसर में नायब विवेक कुमार को सौप कर शबरी जलप्रपात के नाम को बदलकर तुलसी जलप्रपात नाम रख देने का विरोध करते हुए पुनः शबरी जल प्रपात रखने की माँग की गई है। प्रर्दशन कर रहे आदिवासी परिवार के लोगो का कहना है कि यदि सीघ्र कार्यवाही नही हुई तो आगे आने वाले समय मे अनशन पर बैठेंगे। सैकड़ो की संख्या में दर्जनों गांवों के आदिवासी परिवार कस्वे से नारे बाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुँचे और मानिकपुर इटवा रोड के बीच बभिया के पास स्थित शबरी वाटरफॉल का नाम यथावत करने की माँग की गई तथा नायब तहसीलदार विवेक कुमार ने ग्रामीणों के ज्ञापन को लेकर आस्वस्त किये की आपका ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज दिया जायेगा।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट