उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: अंधत्व मुक्त चित्रकूट क्षेत्र कर्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रथम चरण में घर-घर नेत्र परीक्षण कर ग्यारह हजार नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया।
चित्रकूट गौरव दिवस के अंतर्गत जिला प्रशासन सतना एवं सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड के द्वारा चित्रकूट क्षेत्र में अंध मुक्त अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत सती अनुसूया, गुप्त गोदावरी, चैबेपुर, पाल देव, प्रमोद वन, सिरसा वन, कामता, नयागांव इत्यादि क्षेत्रों में सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड की टीमो द्वारा घर-घर जाकर नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए कुल 44 टीमें बनाई गई हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम चरण में लगभग 11000 लोगों का नेत्र परीक्षण अभी तक हो चुका है और लगभग 70 लोगों के नेत्र संबंधी ऑपरेशन हो चुके हैं। घर-घर जाकर नेत्र परीक्षण अभियान 1 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम में पार्षद एनम आशा आंगनवाडी की सराहनीय भूमिका है। प्रथम चरण के कार्यक्रम को एसडीएम मझगवां पी.एस.त्रिपाठी, सीएमओ नगर परिषद विशाल सिंह, एसडीओपी आशीष जैन, आर.आई सत्यप्रकाश मिश्र, ट्रस्टी डॉ. बी.के. जैन, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आलोक सेन ने हरी झण्डी दिखाकर नेत्र परीक्षण टीमों को परीक्षण के लिए रवाना किया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.