ब्लाक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने पर दिया जोर

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय)दैनिक कर्मभूमि) पहाडी, चित्रकूट: बछरन इण्टर कालेज मे एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी-निकाय सदस्यों की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला के मुख्य अतिथि अशोक कुमार जाटव जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट धर्मजीत सिंह उपायुक्त मनरेगा सेल एवं अति विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड पहाड़ी मिथिलेश कुमार ने किया। कुछ शिक्षकों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंगलवार को सुबह बछरन इण्टर कालेज परिसर मे मां सरस्वती प्रतिमा में दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक पुष्पराज सिंह प्राथमिक विद्यालय छछेरिया बुजुर्ग एवं 98 प्रतिशत अंक प्राप्त स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021 शिक्षक रामभूषण पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय देवल को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अब काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। शिक्षक अब विद्यालय में काफी मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं, हमारी सरकार द्वारा मिशन कायाकल्प के द्वारा विद्यालय में विकास किए जा रहे हैं। एआरपी कमलेश सिंह परिहार ने निपुण भारत मिशन अभियान मे कहा कि विद्यालय और समाज की साझा जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए निपुण भारत मिशन की शुरुआत हुई। एआरपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि विद्या प्रवेश कार्यक्रम निपुण भारत मिशन सफलता के लिए पहला मील का पत्थर है। जिसे सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिये मेहनत करना पडेगा। साथ ही स्कूल रेडिनस कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया। एआरपी पुष्पेन्द सिंह ने कहा कि विद्यालय मे एसएमसी की सकारात्मक भूमिका एवं समावेशी शिक्षा, विद्यालय प्रबंध समिति मे बहुत आवश्यकता पूर्ण समिति है। इसमे डीबीटी से माध्यम से 1200 रुपए की धनराशि शासन द्वारा अभिभावको के खाते भेजे गये है। जिसमे ड्रेस, बैग, जूता-मोजा, स्वेटर क्रय करना है। एआरपी शिवप्रेम याज्ञिक ने कहा कि बच्चो का सर्वांगीण विकास आवश्यक चुनौती है। खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी मिथिलेश कुमार ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वही मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत रूपनारायण सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सिंह, प्रबंधक हरीमोहन सिंह, बीआरसी से प्रयाग नारायण मिश्र, कम्प्यूटर प्रभारी अनुराग सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट