उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: विश्व पर्यटन दिवस पर मंगलवार को रानीपुर भट्ट में तीर्थक्षेत्र के पर्यटन विकास को लेकर मंथन हुआ। इसमें निष्कर्ष निकला कि विकास के लिए लोगों की भी जवाबदेही है और सरकार पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए।
गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष अर्चना सिंह अनमोल ने की। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने के लिए सरकार पर निर्भर नहीं होना चाहिए। जिले के लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपनी भूमिका को पहचानें और उसी के अनुसार काम करें। ऐतिहासिक महत्व के स्थानों के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य वाले स्थानों का विकास होना चाहिए। साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को भी तलाशना चाहिए, जिससे युवा आकर्षित हों। इन स्थलों में पहुंच मार्ग, सोलर लाइट और मार्गसूचक संकेतक प्राथमिकता होनी चाहिए। अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई ने कहा कि चित्रकूट चेतना का केंद्र बिंदु रहा है। तीर्थ स्थल आधुनिक युग के पर्यटन केंद्र न बनने पाएं बल्कि वहां शुचिता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाए। ऐसे स्थलों के विकास की नहीं बल्कि संरक्षण की जरूरत है। समाजसेवी सरस्वती सोनी, विश्वदीप, राष्ट्रदीप सिंह आदि ने भी विचार रखे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.