एसपी ने की व्यापारियों के साथ बैठक, सुरक्षा के प्रति किया आश्वस्त

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं सीओ नगर हर्ष पाण्डेय की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद के व्यापारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों से उनकी समस्याएं पूछी गई एवं उनके पूर्ण समाधान के लिये सभी को आश्वस्त किया गया । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से अपील की गयी कि अपनी-अपनी दुकानों एवं मकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें । जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर उसकी संपूर्ण जानकारी कैमरे में कैद हो सके । इसके साथ ही नवरात्रि,दशहरा एवं दीपावली के त्यौहार को सौहार्द एवं शांति पूर्ण ढ़ंग से मनाये ।

इस गोष्ठी के दौरान प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्र ,प्रभारी क्राइम ब्रांच राजेश द्विवेदी एवं प्रभारी एएचटीयू अजीत कुमार पाण्डेय, वाचक राम सिंह, पीआरओ वीर प्रताप सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट