उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: प्रधानमंत्री संपदा योजना के तहत बुधवार को रीवर रैचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि सरकार मत्स्यपालकों के लिए कई योजनाएं चला रही है।
सहायक निदेशक मत्स्य डीएस बघेल ने योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। बताया कि योजना के लाभार्थी मछुआ, मत्स्य कार्यकर्ता एवं विक्रेता, मत्स्य पालक आदि हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को कुल इकाई लागत का चालीस फीसदी और अनुसूचित जाति-जनजाति व महिला लाभार्थियों को कुल इकाई लागत का साठ फीसदी अनुदान से अधिक सहायता देय नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 180 दिनों की कार्ययोजना के अनुसार जिले में साढ़े तीन लाख मत्स्य अंगुलिका का संचय होना था, जिसमें प्रथम चरण में एक लाख 80 हजार का संचय करा दिया गया है। इस मौके पर मत्स्य विकास अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार घासीराम, निषाद पार्टी के कैलाश व खेमचंद्र आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.