उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: में नास्तिक इसलिए नही हूं कि मुझे धर्म से नफरत है बल्कि मैं नास्तिक इसलिए हूं कि धर्म को इंसानियत से नफरत है। शहीद भगतसिंह के यह विचार आज सही साबित हो रहे हैं।
यह बात कामरेड रूद्रप्रसाद मिश्र एडवोकेट जिला सचिव माकपा ने बुधवार को भगतसिंह के जन्म दिवस पर आयोजित गोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि भगतसिंह ने कहा था कि वे नास्तिक इसलिए हूं कि धर्म इंसानियत से नफरत करता है। उनके विचार आज कितना सही साबित हो रहा है।धर्म के नाम पर नफरती नफरत फैला रहे हैं। आज जो नफरत फैला रहे हैं, उनके पूर्वज उस समय कर रहे थे। इसलिए भगतसिंह को उस समय कहना पड़ा कि वे नास्तिक इसलिए नहीं है कि उन्हें धर्म से नफरत है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को भगतसिंह को समझने के लिए भगतसिंह के लिखे विचारों मैं नास्तिक क्यों हूं , पढ़ना चाहिए। भगतसिंह के जन्म दिन पर कामरेड अजय सिंह,लल्लू राम त्रिपाठी, शिवम् द्विवेदी, शिवशंकर मिश्रा, शिवमोहन यादव, किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड चुनकू राम पाल एडवोकेट ने भी विचार व्यक्त किए।सभा की अध्यक्षता कामरेड बीर बहादुर सिंह ने किया।अंत में जिलाधिकारी को जनपद की समस्यायों से संबंधित मांगपत्र भेजा गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.