पुलिस कैडेट कोर के छात्र-छात्राओं ने किया पुलिस थानें का भ्रमण

 

थाने में एस.एच.ओ.अब्दुल मजीद नें दी पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुलिस ड्रील इंस्ट्रक्टर कमलेश चौधरी नें एसपीसी के सदस्य छात्र-छात्राओं को सम्पूर्ण थानें की कार्यवाही से कराया परिचय।रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबडौद: उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पुलिस कैडेट कोर के कक्षा 8 वीं के छात्र-छात्राओं नें स्थानीय थानें का किया भ्रमण।व्याख्याता शंकर लाल नागर के अनुसार पुलिस कैडेट कोर के प्रभारी चन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में स्थानीय थानें का भ्रमण कराया गया थाने में पहुंचने के बाद एसएचओ श्री अब्दुल मजीद,जगदीश सिंह हेड कॉस्टेबल,ड्रील इंस्ट्रक्टर श्री कमलेश चौधरी श्री मोनू सिंह कानिस्टेबल तथा राकेश कुमार कॉस्टेबल नें थानें की कार्य प्रणाली की जानकारी प्रधान कर छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया।पुलिस कैडेट कोर के सदस्यों को कॉन्स्टेबल कमलेश चौधरी नें थानें में स्थित वायरलैस कक्ष,थानाधिकारी कक्ष,माल खाना मैस हवालात,कैद खाना, मर्दाना,जनाना,कम्प्यूटर रूम क्राइम रूम बेरिक आदि कक्षों को दिखा थानें की सम्पूर्ण कार्य प्रणाली की जानकारी दी गयीं साथ ही अन्य पुलिस के उपयोगी फोन नंबरों एवं सुरक्षा कानून की भी जानकारी प्रधान की गयीं।थाना विजिट के समय स्थानीय विद्यालय से व्याख्याता शंकर लाल नागर,कमल किशोर माहेश्वरी,ललित शर्मा और अध्यापिका संतोष सामरिया मोहनलाल प्रमोद कोशरवाल आदि ने मौजूद रह विद्यालय में भी कैडेट को जानकारी दी गयीं।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद