राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद 15 फरवरी शनिवार राष्ट्रीय मेघवाल परिषद गौरवपूर्ण 20 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में ऐतिहासिक स्नेह मिलन यवम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया !समारोह का शुभारम्भ बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया!
परिषद के संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञान दिप शिक्षण संस्थान उदयपुर के निदेशक राहुल मेघवाल ने भाग लिया!अध्यक्षता गुजरात प्रान्त के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मेघवाल द्वारा की गई!मुख्य वक्ता के रुप में परिषद संस्थापक- प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान नन्दलाल केसरी ने सम्बोधित किया!विशिष्ठ अतिथि के रूप में गुजरात के पूर्व मंत्री आत्माराम परमार,सविंधान बचाओ मंच की राष्ट्रीय सयोजक डॉ. कुसुम मेघवाल उदयपुर परिषद की महिला प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान सन्तोष मेघवाल,रेवदर जिला पाली के प्रधान पुंजाभाई मेघवाल,कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष पाली मोहन हटेला,मेडिकल एसोसिएशन दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जे.पी.परमार मेघवाल विकास संस्था दिल्ली के अध्यक्ष नारायणलाल राठौड़ मेघवाल परिषद प्रदेश महामंत्री छोगाराम मेघवाल जोधपुर,प्रदेश सचिव संजय ऋषि कोटा झालावाड़ जिलाध्यक्ष महिला पार्वती मेघवाल,कोटा महिला जिलाध्यक्ष पूजा मेघवाल,बाड़मेर जिलाध्यक्ष फोजाराम मेघवाल जालोर जिलाध्यक्ष नन्दजीराम मेघवाल,भाजपा के अहमदाबाद जिला प्रवक्ता दशरथ सुरावाला परिषद के कोटा जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मेघवाल सहित मंचासिन रहे!मुख्य अतिथि राहुल मेघवाल ने शिक्षा पर जोर देते हुए बालको से आईएएस,आईपीएस बनने का संकल्प करवाया!
मुख्य वक्ता परिषद संस्थापक नन्दलाल केसरी ने परिषद के कार्यो यवम उद्देश्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला! और कहा कि हमे सामाजिक,राजनीतिक,आर्थिक,शेक्षणिक सहित सभी क्षेत्रों में और अधिक उत्तरोत्तर प्रगति करने की जरूर है!बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया! साथ ही विशाल समाज की आवश्यकता को देखते हुये
मेघवाल समाज का सामुदायिक भवन बनवाने की आवश्यकता पर जोर दिया!इस अवसर पर राजस्थान,गुजरात,मध्यप्रदेश के दसवीं,बाहरवी बोर्ड में सर्वोत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली 75 से अधिक प्रतिभाओ को प्रतीक चिन्ह,मेडल देकर सम्मानित किया गया! साथ ही 100से अधिक भामाशाहो,समाजसेवकों का भी भव्य सम्मान किया गया!
अतिथियों का स्वागत प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मेघवाल,प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रताप मेघवाल,प्रदेश महामंत्री भंवरलाल मेघवाल,कुकाराम पवार प्रदेश मंत्री मूलाराम जोगचन्द प्रदेश प्रवक्ता,प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मण अहमदाबाद जिलाध्यक्ष ताराचन्द मकवाना, मसराम जिला महामंत्री जयंतीलाल जिला कोषाध्यक्ष सोमाराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपीलाल पवार सचिव,लीलाराम जिला मंत्री,लीलाराम गहलोत जिला मंत्री,रमेश संरक्षक,भरत प्रचार मंत्री,नारायण डॉगी संघठन मंत्री, हिम्मतलाल उपाध्यक्ष जगदीश रमैया सूरत जिलाध्यक्ष मोहनलाल आनन्द जिलाध्यक्ष सहित द्वारा किया गया!सभी को गर्म गर्म भोजन करवाया गया!
समारोह में हजारो समाज के महिला,पुरषो,युवाओ ने उत्साह के साथ भाग लिया!इस अवसर पर अगले वर्ष होने वाले समारोह हेतु भामाशाहो के द्वारा बढ़ चढ़कर सहयोग राशि देने की घोषणा की गई!आभार प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मेघवाल,प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रताप मेघवाल द्वारा जताया गया!
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.