विजेता प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: माध्यमिक विद्यालयों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं पूरे जनपद में शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी की विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई। विजेता खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चैहान, मुख्य शासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी, उप प्रधानाचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी द्वारा प्रमाण पत्र बांटे गए।

खेलकूद प्रभारी रमेश सिंह पटेल ने बताया कि दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, कूद, फेंक, साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि सीनियर जूनियर और सब जूनियर बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता कराई गई। 100 मीटर की फर्राटा दौड़ में सीनियर वर्ग में रवि कांत को पहला स्थान मिला, जबकि जूनियर वर्ग में प्रदेश सिंह का पहला स्थान रहा। 200 मीटर में रविकांत विश्वनाथ, 400 मीटर में विकास सिंह, अशोक कुमार, 800 मीटर में चंदन सिंह, आजम खान, पंद्रह सौ मीटर में रमाकांत, आजम खान, 5000 मीटर की लंबी रेस अभिषेक कुमार व अशोक कुमार ने जीती, जबकि बाधा दौड़ में तेजबली यादव ने बाजी मारी, वहीं प्रदीप सिंह को भी पहला स्थान मिला, 400 मीटर में रमाकांत, सीनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ कल्पना पांडे ने जीती जबकि जूनियर वर्ग में क्षमा देवी को पहला स्थान मिला। इसी तरह लंबी कूद में प्रतीक राजस्थान पाया, बालिका वर्ग में लवली सिंह को पहला स्थान मिला। ऊंची कूद में हिमांशु कुमार, गोला फेंक में प्रदीप कुमार, डिस्कस थ्रो में संजय कुमार, ललित राजपूत, आशीष मिश्रा, नंदकिशोर, गीता देवी, चांदनी, हैमर थ्रो में चांदनी, प्रदीप सिंह, अमन सिंह, काजल देवी को पहला स्थान मिला।

प्रतियोगिताओं को सबसे संपन्न कराने में और उद्घोषक की भूमिका में राम बचन सिंह, रामेश्वर प्रजापति, हरिओम सिंह, रामगोपाल दुबे, संतोष कुमार विश्वकर्मा, तीरथ राजपूत, सौरभ त्रिपाठी, राम सिया वर्मा, प्रदीप पांडेय, शंकर प्रसाद यादव, भरत सिंह तोमर, प्रताप नारायण श्रीवास्तव, डॉ रमेश कुमार सिंह चंदेल, राकेश सिंह, मुछड़िया, शिव आधार पांडेय, पवन कुमार, मुकेश रायकवार, प्रदीप शुक्ला आदि सभी शिक्षक, कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट