निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं निर्माण कार्य – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में नगर पालिका, नगर पंचायत एवं डूडा के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।

बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत नगर में स्थित 15 परिषदीय विद्यालयों में निर्धारित 14 बिंदुओं के अंतर्गत मरम्मत का कार्य, रैन बसेरा के अवशेष बाउंड्री वाल का निर्माण, जल संस्थान द्वारा ट्यूबेल, रेन बसेरा स्थित रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य, मानिकपुर में वाटर कूलर, कूड़ेदान, चूने की आपूर्ति, ट्री गार्ड, राजापुर में फागिंग मशीन, जनरेटर, रैन हार्वेस्टिंग, पाइपलाइन, नाला निर्माण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना, मऊ कार्यालय की पुलिया निर्माण, पेंटिंग, सफाई कर्मियों के पास यूनिफॉर्म, ओडीएफ, सॉलिड वेस्टप्लांट, कान्हा गौशाला, भूषा-चारा, कर वसूली, कल्याण मंडप, आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने ट्यूबवेल, समरसेबल के अंतर्गत कहा कि अधिशासी अधिकारी कर्वी स्थान चिन्हित कर जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। उन्होंने कोठी तालाब में बन रहे पार्क के लिए कहा कि कोतवाली के पास से एक रास्ता जाना चाहिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कहा कि इसका रिव्यु करते रहें। रैन बसेरा के रेनहार्वेस्टर को कहा कि अभी तक क्यों शुरू नहीं हुआ। उन्होंने जल संस्थान को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कराएं। निर्माण कार्यों की प्रगति के लिए उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए और इसकी गति पढ़ाएं। उन्होंने बिंदीराम होटल के पास बन रहे एक सड़क की गुणवत्ता के शिकायत पर एपीडब्ल्यूडी एई को निर्देशित किया कि इसका निरीक्षण करें‌। पेंटिंग के संबंध में उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर पर अच्छी क्वालिटी से इसकी पेंटिंग कराएं उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल पेंटिंग में स्वच्छ भारत मिशन, भगवान रामचंद्र जैसी पेंटिंग कराएं । उन्होंने कहा कि पहले फ्लाईओवर फिर राम घाट व अन्य जगहों पर भी कराएं। कर्वी, मानिकपुर, राजापुर, मऊ में सफाई कर्मियों के पास यूनिफॉर्म उपलब्ध है कि नहीं, भुगतान सही समय से कराएं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत एमआरएफ सेंटर के निर्माण में कहा कि जहां जमीन नहीं मिली है, एक प्रस्ताव बनाकर भेजें। कान्हा गौशाला के अंतर्गत उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द कराएं क्योंकि पशुओं से किसानों का नुकसान हो रहा है, उन्हें अंदर कराएं। भूसा-चारा के अंतर्गत उन्होंने कहा कि इसका पैसा नगर विकास से मिला कि नहीं, कहा कि भूसा खत्म होने से पहले चारा की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कोठी तालाब व ट्रैफिक चैराहा पर हो रहे कार्यों पर उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराएं। एलआईसी तिराहे व ट्रैफिक चैराहा पर हो गए गड्ढे को उन्होंने कहा कि नवरात्र से पहले इसे सही कराएं। कर वसूली के अंतर्गत उन्होंने कहा कि कामर्शियल दुकानों में कर की बढ़ोतरी अगली मीटिंग में होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि कल्याण मंडप के लिए जमीन देख ले और इसका प्रस्ताव भेजें। सभी अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में शासन के मन्सानुरूप व गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए किसी भी दशा में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी कर्वी राम अचल कुरील, अधिशासी अधिकारी मऊ-राजापुर बीएन कुशवाहा, अधिशासी अधिकारी मानिकपुर राम आशीष वर्मा, एई जल संस्थान रवि विश्वकर्मा आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट