उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्रकूट के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट द्वारा शनिवार को वृद्धाश्रम स्थित विनायकपुर, चित्रकूट में अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अधिनियम 2007 पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पूर्णकालिक विदुषी मेहा, सचिव देहाती ग्रामोत्थान विकास समिति के संचालक प्रदीप कुमार मिश्रा, कामता प्रसाद मिश्र, अधीक्षिका वृद्धाश्रम आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर तहसील सभागार मऊ में वृद्धजन मतदाता सम्मान समारोह के अवसर पर वरिष्ठ मतदाताओं वृद्धजनों को सम्मानित किया।
तहसील सभागार कर्वी में उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, तहसीलदार राकेश कुमार पाठक ने भी वरिष्ठ मतदाताओं व वृद्धजनों को सम्मानित किया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.