चित्रकूट: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय चित्रकूट में क्षेत्राधिकारी कार्यालय एसपी सोनकर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर सलामी दी गयी। उन्होंने समस्त पुलिस कर्मियों को महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सत्य एवं अहिंसा की भावना के साथ कर्तव्यों के निर्वहन के लिए बताया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक अजीत कुमार पांडेय, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक रचना सिंह, प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र निरीक्षक रीता सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक रामसिंह, प्रभारी आंकिक शाखा शमसुद्दीन आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी मऊ शीतला प्रसाद पांडेय द्वारा थाना मऊ में एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर भास्कर वर्मा द्वारा थाना राजापुर में एवं जनपद के शेष थाना, चैकियों में थाना, चैकी प्रभारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर सलामी दी गयी। समस्त पुलिस कर्मियों को महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सत्य एवं अहिंसा की भावना के साथ कर्तव्यों के निर्वहन के लिए बताया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.