*चित्रकूट के स्वच्छता अभियान में सहभागी बना ग्रामोदय*
चित्रकूट: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिन को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया। ग्रामोदय परिवार, कुलपति प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में बापू की प्रतिमाओं में माल्यार्पण, बापू के प्रिय भजनों, बापू के प्रेरक प्रसंगो की प्रस्तुति, गांधी उद्यान स्वच्छता एवं चित्रकूट स्वच्छता अभियान में शामिल हुआ। इस दौरान ग्रामोदय विवि ने गांधी चिंतन एवं विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया।
कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने कहा कि बापू के सत्य और अहिंसा गुण को पूरी दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। इसीलिए आज के दिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बापू सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। वे अहिंसात्मक ढंग से अपनी बातों को प्रभावी तरीके से रखते थे। बापू की व्यक्तित्व और कृतित्व के कारण ही भारत की आजादी के लिए हो रहे संघर्ष के दौरान उनके अवज्ञा आंदोलन, नमक आंदोलन और स्वतंत्रता आंदोलन आदि को पूरे देश मे उग्रता मिली और अंततः भारत गुलामी के जंजीर से मुक्त हुआ। उन्होंने बताया कि बापू को सत्य की सीख हरिश्चंद्र नाटक को देखने से मिली।
सीएमसीडीपी के निदेशक व अधिष्ठाता प्रबंधन संकाय प्रो अमरजीत सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के त्याग, तपस्या और बलिदान को याद करते हुए कहा कि बापू ने हमे सत्य व अहिंसा की सीख दी है और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था।
कार्यक्रम का प्रारंभ बापू की प्रतिमाओं एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। बीपीए की छात्रा अंजली वर्मा ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जी, जे पीर पराई जाने रे‘‘ को प्रस्तुत किया। इस दौरान विश्व विद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार, अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय, प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह, कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंदलाल मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इसके बाद गांधी उद्यान परिसर में कुलपति प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामोदय विवि के शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम में सहभागिता की। इसी क्रम में कुलपति प्रो मिश्रा ने नेतृत्व एवं प्राध्यापक प्रो घनश्याम गुप्ता व डॉ श्याम सिंह गौर के संयुक्त संयोजकत्व में ग्रामोदय विवि के बीएड के विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन सतना द्वारा आयोजित चित्रकूट स्वच्छता अभियान के लिए आवंटित कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में प्रमुख द्वार से प्राचीन मुखारबिंद तक साफ सफाई की। इसके बाद कुलपति प्रो मिश्रा ने कृषि छात्रावास जाकर विद्यार्थियों से मुलाकात की। इस दौरान रजत जयंती भवन बोर्ड रूम में प्रख्यात गांधी वादी विचारक व कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो नरेश दधीचि गांधी के मुख्यआतिथ्य एवं कुलपति प्रो नंद लाल मिश्रा की अध्यक्षता में गांधी चिंतन एवं हम विषय पर वेब राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो नंदलाल मिश्रा, संयोजन डॉ नीलम चैरे और सह संयोजन डॉ अजय आर चैरे व डॉ ललित कुमार सिंह ने किया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.