राष्ट्रीय गूंज संस्था एवम सिंह क्लासेस ने संयुक्त रूप से लिया १० वी और १२वी के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन शिबिर

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

राष्ट्रीय गूंज संस्था एवम सिंह क्लासेस ने संयुक्त रूप से लिया १० वी और १२वी के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन शिबि


जैसे ही बच्चो की परीक्षा पास आती है, तो बच्चे एवम उनके अभिवावकों के ऊपर परीक्षा का टेंशन झलकने लगता है, ऐसे ही विद्यार्थियों को मदद करने के लिए राष्ट्रीय गूंज इस संस्था ने कांदिवली से लेकर मलाड तक के विद्यार्थियों के लिए एक मार्गदर्शन शिबिर आयोजित किया
यह शिबिर मलाड के ऑर्लेम इलाके के सिंह क्लासेस में आयोजित किया गया था, इसमे बच्चो को परीक्षा देते समय और उससे पहले मानसिक तनाव कैसे कम करना है, परीक्षा के समय अभिवावकों एवम विद्यार्थियों को एक दूसरे का सहारा कैसे बनना है, परीक्षा देते समय उत्तरपत्रिका कैसे लिखना है इन सभी विषयों पर प्रशिक्षित मार्गदर्शिका डॉ नसरीन यम एच वोरा ने दिया
इस शिबिर में विद्यार्थियों को लिखित, प्रोजेक्टर, एवम कुछ चलचित्रों के माध्यम से मार्ग दर्शित किया गया ,
शिबिर में २१६ विद्यार्थियों ने भाग लिया, राष्ट्रीय गूंज द्वारा हर प्रतिभागी विद्यार्थी को लिखित नोट भी उपलब्ध कराए गए ।
शिबिर के समापन पर राष्ट्रीय गूंज के पदाधिकारी डॉ दिलीप पाल, श्री आशीष सिंह, श्री महेंद्र पाल, श्री विजय मौर्या, श्री अखिलेश विश्वकर्मा, श्री धीरज विश्वकर्मा, श्री जितेंद्र शर्मा, श्री संतोष पाल, श्री अनंत पाल, श्री जितेंद्र विश्वकर्मा, श्री मछिन्द्रनाथ सर, डॉ नीलेश पासी, श्री दीपक कुरकुंडे ने दोनो मार्गदर्शकों का आभार माना ,और सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने और उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाएं दी ।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर

8423511409