जमीन की वैल्यूएशन कर कराएं जमीन की रजिस्ट्री – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को भभई, रानीपुरभट्ट, गढीवा, शिवरामपुर में जमीन की रजिस्ट्रीकरण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अब जो भी नवीन रजिस्ट्री होगी, उसकी फोटो जीपीएस सिस्टम से रंगीन फोटो बनवाएं। उन्होंने कहा कि क्रेता-विक्रेता कि दोनों का फोटोग्राफ्स एक साथ होना चाहिए, जिससे कि रजिस्ट्रीकरण भूमि विवाद में 50 प्रतिशत विवाद खत्म हो जाता है। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी जमीन के वैल्यूएशन की भी जानकारी ली। उन्होंने सब रजिस्टार राजेश सिंह को निर्देशित किया कि अपने कार्यशैली में सुधार करें। उन्होंने शिवरामपुर की प्लाटिंग जमीन को कहा कि यह भूमि कृषि योग है दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमीन की वैल्यूएशन कम करके बेच दिया गया है अब कम करके रेट प्लाटिंग करेंगे तो आपकी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने तहसीलदार कर्वी को कहा कि पता लगाए कि बैनामे की जमीन कहां है। उन्होंने गढीवा के गाटा संख्या 442 में कहा कि उसमें नाला भी निकाल कर दर्शाए। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से भी अपील किए हैं कि वह जमीन की वैल्यूएशन कर रजिस्ट्री कराएं, जिससे कि सरकार के राजस्व में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर तहसीलदार कर्वी राकेश पाठक, सब रजिस्टार राजेश सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट