उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
डाइट स्थित आवासीय एक्सिलेरेटेड लर्निंग कैंप में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चो की मदद के लिए नव युवको ने हाथ बढ़ाया। लिटिल आर्यभट्ट स्वयंसेवी संस्था के बैनर तले आदर्श श्रीवास्तव एवं आदित्य त्रिपाठी ने आवासीय एक्सिलेरेटेड लर्निंग के 80 बच्चो को खाने पीने, फल ,एवं खेलने के लिए अन्य सामग्री वितरित किया।
आदित्य ने बताया कि वो यहां पहले भी आते रहे है और उन्हें अध्ययन उपयोगी वस्तुओं का वितरण करते हैं,इन बच्चो से अलग ही लगाव है ।
आदर्श सिंह ने बताया कि वो गरीब अशिक्षित बच्चो को पढ़ाने का कार्य रांची में भी करते है, और बच्चो के लिए विद्यालय भी खोलना चाहते है।
एक्सिलेरेटेड कैंप के प्रमुख शाक्ति सिंह ने बच्चो के इस काम को सराहा, और कहा की ऐसे कार्यो के लिए समाज में और लोगो को भी आगे आना चाहिए।
कोतवाली जौनपुर में स्थित आवासीय एक्सिलेरेटेड लर्निंग कैंप श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधित बच्चो हेतु विद्यायल है। यहां पर दिव्यांग बच्चो के संपूर्ण विकास के लिए पढाई, रहना और खाने का अच्छा प्रबंध है। उन्होंने बताया कि यहां पर सभी बच्चो का ख्याल रखा जाता है और हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान किया जाता है। आदर्श व आदित्य के इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने भी सराहनीय कार्य की प्रसंसा की और नव युवको के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।आदर्श व आदित्य इस कार्य से बच्चे बहुत खुश दिखे और बात करने के अलग अलग तरीके सिखाये और खेल भी खेला।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
8423511409
You must be logged in to post a comment.