आईजी वाराणसी ने नीटि मुम्बई डायरेक्टर से मिलकर जाना उनका कुशल क्षेम

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।नगर में स्थित सद्भावना कॉलोनी में स्थित चंद्रभूषण तिवारी के आवास पर शनिवार को नीटि डायरेक्टर डॉ मनोज तिवारी से मिलने आईजी वाराणसी के सत्यनारायणवाणा ने मिलकर कुशल क्षेम जाना। उनका स्वागत मनोज तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। एक दूसरे के लंबे समय के मिलने के बाद उनका हालचाल हुआ व कुछ गहन विषय पर चर्चा हुई कानून व ला ऑर्डर सम्बधित जानकारियां साझा किए इस अवसर पर अवधनामा नगर संवाददाता सत्येंद्र प्रसाद मिश्रा, रमेश ,अभिषेक तिवारी एडवोकेट ,एवं समस्त परिवार सम्मानित लोग उपस्थित थे।