कॉंग्रेस का किसानों से मिलने का सिलसिला अनवरत जारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

कॉंग्रेस का किसानों से मिलने का सिलसिला अनवरत जारी

प्रदेश में प्रियंका गाँधी जी के दिशा निर्देश एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के आदेश पर समस्त कॉंग्रेस पार्टी के कार्यकर्त विगत कई दिनों से लगातार किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने एवं सरकार से उनकी परेशानियों के निराकरण के लिए लगातार किसान मांग पत्र भरवाने का काम कर रहे है ।।
इसी कड़ी में पूर्व विधायक स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह के पुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र वीर विक्रम सिंह ने आज पुनः बक्शा ब्लॉक के केवतली,,बेलापर,,बक्शा,,गढ़ा एवं नौपरवा में किसनो से जनसंपर्क किया एवं उनकी पर्वशनियो को जानने का प्रयास किया ।।
उन्होंने प्रदेश सरकार को अतिशीघ्र किसानों को आने वाली बड़ी समस्याओ के निराकरण के लिए आगाह किया और कहा कि यदि ऐसा नही हुआ तो प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में हम किसानों की माँगो को लेकर बड़ा जनांदोलन करेंगे ।।
उक्त कर्र्यक्रम में उनके साथ बक्शा ब्लॉक के अध्यक्ष डॉ प्रभात विक्रम सिंह,,चंद्रजीत गुप्ता,,,बिपिन तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर

8423511409

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें