उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर रविवार दिनांक 16.02.2020 को महिला थाना सिद्धार्थनगर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 15 पत्रावलीयां विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें से 10 पत्रावलीओं में दोनों पक्ष उपस्थित हुए परामर्श के बाद 05 पत्रावलीओं का सफल निस्तारण संभव हुआ । परामर्श में मुख्य परामर्शदाता श्री विनय कांत मिश्रा व शमशुल हक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में विनोद कुमार राव, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम मौर्या, उप-निरीक्षक, महिला मुख्य आरक्षी सरोजमाला, महिला आरक्षी कंचन सिंह, महिला आरक्षी रानी विश्वकर्मा, महिला आरक्षी सविता सिंह, रिक्रूट महिला आरक्षी अर्चना मिश्रा, रिक्रूट महिला किरन यादव, रिक्रूट महिला आरक्षी अंजनी का भी सराहनीय योगदान रहा ।
*निस्तारित पत्रावली का विवरण -*
1- शिल्पी भारती पत्नी गुड्डू गौतम ग्राम कोपया थाना जोगिया उदयपुर, जनपद सिद्धार्थनगर। 2- रेखा पत्नी वीरेंद्र ग्राम पुरैना थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- लक्ष्मी पत्नी अभय त्रिपाठी ग्राम रमवापुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- शालू गिरी पत्नी कल्लू ग्राम दुधौलिया थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- नैना पत्नी सनी ग्राम आजाद नगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
*रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*
You must be logged in to post a comment.