*पीपीसी की चाय पार्टी में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा।*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) वाराणसी।पत्रकार प्रेस क्लब पिंडरा तहसील की एक चाय पार्टी का आयोजन बसनी स्थित पीपीसी पिंडरा के तहसील अध्यक्ष श्री सत्येंद्र पाठक जी के प्रतिष्ठान पर रविवार की दोपहर आयोजित किया गया।चाय पार्टी के आयोजन में पीपीसी के प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम पाठक,पीपीसी वाराणसी मंडल सचिव श्री मंजीत पटेल,तहसील अध्यक्ष श्री सत्येंद्र पाठक,वाराणसी के जिला संरक्षक श्री राजेश गुप्ता,पीपीसी के जिला संरक्षक श्री पंधारी वर्मा, पिंडरा तहसील महामंत्री रविशंकर पटेल,पिंडरा तहसील संगठन मंत्री शिवम गुप्ता सहित दर्जनभर पत्रकार उपस्थित रहे।चाय पार्टी में पिंडरा तहसील में पीपीसी के मजबूती पर विचार विमर्श किया गया।इस दौरान पीपीसी के पिंडरा तहसील अध्यक्ष श्री सत्येंद्र पाठक जी ने प्रस्ताव रखा कि पिंडरा तहसील में संगठन मंत्री के पद पर शिवम गुप्ता को मनोनीत किया जाए,उपस्थित सभी लोगों ने शिवम गुप्ता के लिए एक स्वर से समर्थन किया।
फोटो।
*सत्येंद्र पाठक तहसील अध्यक्ष पिंडरा पत्रकार प्रेस क्लब वाराणसी*

रिपोर्ट विजय तिवारी भदोही