उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास पुष्टाहार आदि विभागों की विन्दुवार समीक्षा हुई। अधिशासी अधिकारी कर्वी को उन्होंने कहा कि एंटीलार्वा व फागिंग भी कराते रहे। उन्होंने कहा कि जिस एरिया में ज्यादा केश आते हैं वहां पर एंटीलार्वा का छिड़काव कराएं । जिला पंचायती राज अधिकारी को उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका छिड़काव करते रहे। कहा कि हर न्याय पंचायत स्तर पर रोस्टर बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि डेली एक्टिविटी की रिपोर्ट जैसे नाली की सफाई व मरम्मत आदि की हो रही है इसकी रिपोर्ट प्रेषित करें। दस्तक अभियान के अंतर्गत उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को कहा कि वाटर लागिग न हो अगर तो उसे निकलवाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को कहा कि जलभराव है वहां पर दवा का छिड़काव करें । उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी कहा कि सभी जगह स्टीकर लगा कि नहीं अर्बन में स्टीकर दिए गए कि नहीं। कहा कि सबसे ज्यादा संचारी रोग का समस्या शहरों में होती है। उन्होंने कहा कि आशा स्टीकर नहीं लगा पाती है तो नगरपालिका को दे दे। कहां की झाड़ियों की कटाई भी कराते रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सचिवों को निर्देश दे कि जो गांव में विजिट कर रहे हैं, उसके साथ फोटोग्राफ का रजिस्टर बनाए। मुख्य विकास अधिकारी को कहा कि एक रजिस्टर बनाकर इस रिब्यू करते रहें। नालियों की सफाई के लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को कहा कि इसका रिव्यु करते रहे। कृषि क्षेत्र में उन्होंने कहा कि जहां पर चूहे, छछूंदर अगर ज्यादा है तो कैसे खत्म किया जाए, उसका समाधान निकालें। पशुपालन विभाग को उन्होंने कहा कि सूकर पालन को के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द कराएं पर दवाओं का भी छिड़काव करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, अधिशासी अधिकारी कर्वी राम अचल कुरील, अधिशासी अधिकारी मानिकपुर आशीष वर्मा, अधिशासी अधिकारी राजापुर मऊ बीएन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.