पदभार ग्रहण करने के बाद गायब चिकित्सकों की सेवा समाप्ति कि की जाए कार्यवाही – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरों की सिल्ट सफाई के पहले ब्लॉक और तहसील स्तर पर भी बैठक कराएं। आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में मवई कला, बरवार में कार्य शुरू नहीं हुआ है तो जिला विकास अधिकारी से कहा कि खंड विकास अधिकारी मऊ से संपर्क कर कार्य शुरू कराएं। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए की झटपट पोर्टल पर जो आवेदन पत्र लंबित है, उनका निस्तारण समय सीमा के अंदर कराया जाए। उपनिदेशक कृषि से कहा कि जितने सोलर पंपों की स्थापना हो गई है, उसका पोर्टल में फीडिंग कराएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जितने नए आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उनका निस्तारण कराएं ताकि पात्र किसानों को लाभान्वित कराया जा सके। फसल बीमा का लाभ जिन किसानों ने समय से खरीफ की फसल की बुवाई नहीं कर पाए हैं तथा बाढ़ के कारण फसलों का नुकसान हुआ है, बीमा कंपनी से संपर्क करके जो सर्वे किया गया है उसके अनुसार किसानों को फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। उन्होंने बीमा कंपनी के अधिकारियों से कहा कि जो सर्वे की रिपोर्ट कृषि विभाग द्वारा दी गई है, उन सभी किसानों को शत प्रतिशत लाभ दिलाएं। उन्होंने उप निदेशक कृषि से कहा कि बीमा कंपनी अभी तक सर्वे नहीं किया है यह उचित नहीं है तत्काल करवाएं। अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक से कहा कि रबी की फसल का बीमा बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के साथ-साथ नान क्रेडिट कार्ड धारकों का भी कराया जाए तथा इंश्योरेंस के बारे में जानकारी के लिए ब्लॉक तहसील बीज गोदामों में वॉल पेंटिंग भी कराई जाए। निराश्रित गोवंश के संरक्षण पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी नोडल अधिकारियों से रिपोर्ट प्राप्त कर उपलब्ध कराएं। बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का समय से भुगतान कराएं। लंपी रोग से संबंधित टीकाकरण में प्रगति कराई जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की प्रगति ठीक नहीं है, इसमें आयुष्मान मित्र आशा को लक्ष्य देकर बढ़ाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि पंचायत सहायकों को सक्रिय करके लक्ष्य निर्धारित करें और ग्राम प्रधानों को भी जिम्मेदारी दे अगर जो ग्राम प्रधान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करें तो उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें। जनपद स्तर पर पंचायत सहायक और सचिवों की बैठक भी कराएं। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से लोगों का गोल्डन कार्ड बनवाएं। मुख्य विकास अधिकारी से खंड विकास अधिकारियों को भी लक्ष्य निर्धारित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि इसका ग्रामवार रोस्टर बनाकर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। परिवार नियोजन में 15 अक्टूबर तक अगर प्रगति नहीं हुई तो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के चैरिया का इस माह का वेतन आहरित न किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सामुदायिक शौचालय के उपयोग का सत्यापन कराकर रजिस्टर अपडेट कराएं तथा स्वयं सहायता समूह जो कार्य कर रही हैं, उनका समय से भुगतान कराएं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायत वार पंचायत भवनों में बैठने का दिन समय तिथि निर्धारित करते हुए सभी सचिवों का रोस्टर लागू कराएं और व्हाट्सएप ग्रुप में फोटोग्राफ्स भी प्रतिदिन मंगाई जाए। जूम बैठक भी करें अगर सचिव उस गांव में न उपस्थित मिले तो उसका वेतन काटा जाए। डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह से कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत जो भी कार्य कराएं जाने हैं, उसकी कार्य योजना बनाकर कार्य कराया जाए। अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कहा कि जो पुरानी सड़कें हैं, उसकी सूची जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं। जिला विकास अधिकारी अधिकारियों की टीम गठित करके सड़कों की स्थिति का सत्यापन भी कराएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लक्ष्य सभी खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्धारित करके तिथि तय करके विवाह संपन्न कराया जाए। छात्रवृत्ति के संबंध में प्रधानाचार्य के साथ एक बैठक भी कराई जाए। पेंशन योजनाओं के सत्यापन तथा आधार सीडिंग में प्रगति कराएं तथा कैंप लगाकर पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है इसमें प्रगति कराई जाए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो विद्यालयों के निरीक्षण का प्रत्येक माह लक्ष्य दिया गया है उसका निरीक्षण कर प्रेरणा एप में अपलोड करें, उसका लागिन व पासवर्ड भी आपको दिया गया है, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमावर्ती मार्गों पर जिन गेटों का निर्माण कराया जाना है उसका तत्काल कराएं तथा सड़कों का समय से गड्ढा मुक्त कराएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि चिकित्सक जनपद में जो तैनात किए गए हैं और वह ज्वाइन करके बिना बताए गायब हैं, उनकी सेवा समाप्त की कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा जाए। उन्होंने उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र से कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, युवा स्वरोजगार योजना ऋण वितरण व स्वीकृति की स्थिति अत्यंत खराब है बैंकों से संपर्क करके प्रगति कराएं।

जिलाधिकारी ने हैंडपंपों के रिबोर, मरम्मत, पंचायत भवन निर्माण, ऑपरेशन कायाकल्प, पीएम एफ, परिवार रजिस्टर का डिजिटाइजेशन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, शहर, स्वयं सहायता समूहों का गठन, मनरेगा के कार्यों, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राज्य औद्यानिकी मिशन, छात्रवृत्ति वितरण, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सैम मैम बच्चों की स्थिति, सामाजिक वनीकरण, दुग्ध समितियों का गठन एवं पुनर्गठन, ग्रेड कम्पार्टेसी, कौशल विकास मिशन, रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, नई सड़कों के निर्माण एवं चैड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण, चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता आदि विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी बीके महान, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

 

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट