उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
थाना कोतवाली पुलिस मो0 फैजान द्वारा प्रतिबन्धित दोहरा कुल 115 पुड़िया, 01 बोरी जर्दी ,04 पैकेट खाली व 04 पैकेट पालिथिन के साथ गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन मे कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखवीर की सूचना पर एक व्यक्ति दोहरा बेचने वाला अटाला तिराहे के पास से दिनांक 16/02/2020 समय 01.30 AM बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से तीन बोरी में पीली रंग व हरी रंग की पन्नी मे अपमिश्रित व अपायकर दोहरा कुल 115 पुडिया , 01 बोरी जर्दी तथा 04 पैकेट खाली पीला रंग , 01 पैकेट खाली पन्नी हरा रंग तथा 04 पैकेट पोलिथिन बरामद किया गया। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/2020 धारा 272/273 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. निरी0 पवन कुमार उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक उ0नि0 रामजन्म यादव हे0का0 बैरिस्टर सिंह ,हे0का0 हसमत अली
का0 पियुष यादव
का0 अंकित सिंह थाना कोतवाली जौनपुर।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर♦
You must be logged in to post a comment.