उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: सभी शिक्षार्थियों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक समान पहुंच के साथ ही छात्रों की सोच और रचनात्मक क्षमता को बढ़ाकर सीखने की प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाने को दृष्टिगत रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग चित्रकूट द्वारा विभाग द्वारा किये जा रहे नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।
नाना जी देशमुख की जयंती के अवसर पर आयोजित ग्रामोदय से राष्ट्रोंदय ग्रामोदय मेले में आये प्रतिभागियों एवं भृमण करने वालों ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की तारीफ करते हुए कहा कि कहा कि यह मेला हम सबको दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के शिक्षण के लिए बेकार पड़ी निष्प्रयोज्य वस्तुओं से शून्य निवेश पर शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण करके जो प्रयास किया जा रहा है वह सराहनीय है साथ ही भारतवर्ष के विभिन्न भागों से लोगों ने आकर प्रतिभाग किया और अपने अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया साथ ही अन्य विभागों के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिली साथ ही उन सभी को कुछ और नया करने की प्रेरणा व ऊर्जा प्राप्त हुई।
शिल्पा चैहान प्रधानाध्यापिका इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल पहाड़ी एवं शिखा गुप्ता सहायक अध्यापिका के निर्देशन में इंग्लिश मीडियम प्राथमिक स्कूल पहाड़ी चित्रकूट द्वारा बच्चों को शैक्षिक भ्रमण एवं पर्यटन भ्रमण कराया गया जिसमें ग्रामोदय मेला एवं शरदोत्सव की झांकियां दिखाई गई। इसमें बच्चों को बाल अधिकार, अंतरिक्ष मिसाइल, आजादी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का परिचय एवं क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी, बुंदेलखंड एक्सप्रेस व स्वच्छता, कृषि, स्वरोजगार, स्वास्थ की जानकारी के साथ टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया और नन्हीं दुनिया को देखकर बच्चों ने आनंद उठाया।
रामदर्शन, आरोग्य धाम, कामदगिरि के भी दर्शन बच्चों को कराया गया जिससे बच्चे बहुत प्रसन्न व प्रफुल्लित थे। भारत सरकार द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी आजादी का अमृत महोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई , नेता जी सुभाष चन्द्र बोस एवं चन्द्रशेखर आजाद का रोल अदा किया। जिसके लिए उन्हें पुरष्कृत भी किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जनपद के विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया गया। चार दिवसीय प्रदर्शनी में पुष्पराज सिंह प्राथमिक विद्यालय छेछरिहा, आर के शर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चित्रवर, शिल्पा चैहान इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल चकजाफर, अजय सिंह प्राथमिक विद्यालय नयापुरवा, अभिषेक सिंह यसआरजी, साकेतबिहारी शुक्ला पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटैया खादर ने प्रदर्शनी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.