उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद चित्रकूट की ब्लाँक इकाई पहाडी के निर्वाचन के लिए गुरूवार को बीआरसी पहाडी में नामांकन प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी देवकुमार यादव व निर्वाचन पर्यवेक्षक कमलेश कुमार मिश्रा की देखरेख मे सम्पन्न हुआ।
कुल 27 पदों पर नामांकन हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रामभद्र त्रिपाठी, अमित पाण्डेय व अजीम मोहम्मद तीन प्रत्याशियों ने व मंत्री पद पर अमित कुमार यादव व पारसनाथ दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बृजेश त्रिपाठी व अखिलेश प्रसाद द्विवेदी एवं संयुक्त मंत्री पद पर प्रशांत कुमार द्विवेदी व मनोज कुमार शुक्ला तथा कोषाध्यक्ष पद पर ब्रम्हादीन मिश्रा व महताब अली ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री, प्रवक्ता, एकाउण्टेंट तथा आडीटर पदों पर एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण इन 22 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुये।
अध्यक्ष, मंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री व कोषाध्यक्ष पद पर एक से अधिक नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण 18 अक्टूबर को बीआरसी पहाडी में मतदान कराया जायेगा और उसी दिन मतदान के बाद मतगणना होगी और विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया जायेगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष अखिलेष पाण्डेय ने दी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.