*जब पत्रकारों के साथ तमीज से नही पेश आते तो आम जनता के साथ क्या होता होगा*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर मामला इब्राहिमपुर थाने पर तैनात एसआई रामनरेश से जुड़ा हुआ है। थाने में भैंस चोरी का मुकदमा अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ जिस मामले का फर्जी खुलासा और लीपापोती दरोगा साहब के द्वारा किया जाने लगा। पत्रकार साक्ष्य के लिए वीडियो बनाने लगा जो बात महोदय को ना गवार हुई। और पत्रकार का मोबाइल छीन लिया। लेकिन मोबाइल में वीडियोग्राफी चालू होने के कारण उसके बाद का कृत्य भी रिकॉर्ड हो गया। बीडियो बनाने पर इब्राहिमपुर थाने पर तैनात एसआई रामनरेश अपना आपा खो बैठे और एक पत्रकार को पटक कर मारने की धमकी तक दे डाली। वहीं एसओ से यह भी कहते नजर आए की साहब मैं लाइन चला जाऊंगा लेकिन अभी दो मिनट में पत्रकार को पटक के मारुंगा। ऊची पहुंच रखने वाले कानून को अपना रखैल समझने वाले एस आई को कार्यवाही का कोई डर नही पत्रकार को ही दे डाली धमकी। समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार के साथ अगर पुलिस वाले इस तरह का व्यवहार करेंगे वह स्वतंत्र होकर वह कभी काम नहीं कर पाएगा।अब देखना है कि एस आई के ऊपर क्या कार्रवाही होती है।आखिर एस आई साहब बताएं कि पत्रकार द्वारा वीडियो बनाना किस अपराध की श्रेणी में आता है।और वीडियो बनाने की की सजा पटक के मारना है। एस आई राम नरेश द्वारा पत्रकार को पटक के मारने की सजा कानून के किस अनुच्छेद में उन्हें अधिकार प्रदान करती है। ज्ञात हो की कल वृहस्पतिवार दोपहर 2 बजे स्थानीय इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पत्रकार को भैंस चोरी के एक मामले में थाने में गए इन्हे सूचना मिली थी कि भैंस चोरी के इस मामले में थाने के दरोगा रामनरेश के द्वारा फर्जी तरीके से खुलासा करते हुए लीपापोती किया जा रहा है जिसकी जानकारी पत्रकार ने वीडियो में बयान के माध्यम से दरोगा रामनरेश से जानकारी लेनी चाही इसी बात को लेकर इब्राहिमपुर थाने पर तैनात बेलागाम एसआई रामनरेश भड़क गए और पत्रकार के साथ बत्मीजी करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया जब की पत्रकार द्वारा साक्ष्य के लिए वीडियो बनाया जा रहा था । लेकिन दरोगा इस कदर भड़क गया की सीधे थानाध्यक्ष के समक्ष पहुंचकर अपनी आपा को खोते हुए थानाध्यक्ष से कहा की साहब भले ही मुझे लाइन हाजिर होना पड़े लेकिन अभी मैं इस पत्रकार को दो मिनट में पटक कर मारूंगा जो होगा देखा जायेगा मैं इनसे परेशान हो चुका हूं । अब सवाल ये उठता है कि आखिर दरोगा रामनरेश को पत्रकारों से किस बात की परेशानी है जो इस तरह के बत्मीजी वाली बात कहते नजर आए । क्या इनकी निगाह में पत्रकारों का कोई सम्मान नहीं या इन्हे अपने से ज्यादा अपने ऊपर के अधिकारियों पर भरोसा है की मैं कुछ भी करू मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता कही ये सबसे ज्यादा कमा कर आलाधिकारियों को देना वाला कमाऊ पूत तो नही , कुछ भी हो लेकिन जो कृत्य इन्होंने पत्रकार के साथ किया ये निंदनीय है इससे चौथे स्तम्भ को सहेज कर चलने वाले पत्रकारों के लिए एक खतरा है क्योंकि अगर हर दरोगा और सिपाही इसी तरह लाइन हाजिर और सस्पेंशन का हवाला देते हुए ऐसे ही कृत्य करता रहा तो पत्रकारों की स्वतंत्रता और अस्मिता के साथ साथ देश का चौथा स्तंभ खतरे में आ जाएगा ।
पीएम और सीएम का भी आदेश है कि, पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000 का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की जेल पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा। पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत।लगता है यह सब बातें सिर्फ कागजों में ही अच्छी लगती हैं सीएम योगी का कहना है कि पत्रकारों से मान-सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा।
पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही। पत्रकार नही हैं भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते हैं,कि इसलिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मीडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है।”
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.