लगभग हजारों की संख्या में पहुंचे उपासक व उपासीकाओ ने हिंदू धर्म छोड़ बौद्ध धर्म अपनाया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर नगीना

14 अक्टूबर सन 1956 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने अपने साथ लाखों श्रद्धालुओं के साथ हिंदू धर्म छोड़ बौद्ध धर्म अपनाया था । बाबा साहब को मानने वाले बहुजन समाज व शोषित वर्ग के लोग देशभर में 14 अक्टूबर को हिंदू धर्म छोड़ 22 प्रतिज्ञा को अपनाकर बौद्ध धर्म स्वीकार रहे हैं । इसी क्रम में आज दिनांक 14 अक्टूबर सन् 2022 को उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर के नगीना शहर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बौद्ध धर्म को स्वीकार किया इस धम्म दिक्षा समारोह का आयोजन प्रबुद्ध बौद्ध सभा उत्तर प्रदेश के तत्वधान में हुआ जिसकी अध्यक्षता डॉ शैलेंद्र कुमार बौद्ध ने की व संचालन विक्रम बोध द्वारा किया गया जिसमें शामिल भिक्षुक संघ श्रद्धेय संघ बौद्धी, श्रद्धेय भनते रतन, श्रद्धेय अक्षयदीप वादी भनते शामिल रहे । कमेटी के कार्यकर्ता अध्यक्ष इंजी० सरल कुमार बौद्ध, शैलेंद्र बौद्ध, विक्रम बौद्ध, रविंद्र कुमार बौद्ध, सुमित कुमार बौद्ध, मास्टर सत्यपाल सिंह बौद्ध, इकराम बौद्ध, उदयराज सिंह बौद्ध, मेघराज सिंह बौद्ध, और सोनम बौद्ध, आरके सिंह, सतीश सिंह पूर्व विधायक, कोमल सिंह, सूर्यकांत गौतम, विपिन गुथलिया, मास्टर जसराम सिंह , लाल सिंह बौद्ध सोमपाल सिंह बौद्ध आदि कार्यकर्ता शामिल रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट रविंद्र कुमार बिजनौर