*शाम घर से निकले युवक का पेड़ से लटका मिला शव परिजनों का रो रो कर बुरा हाल*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अम्बेडकरनगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र अन्तर्गत शाहपुर बनगांव गांव के बाहर बाग में सुबह ग्रामीणों ने पेड़ से लटका एक युवक का शव देखा शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया आपको बताते चलें कि पुलिस ने बताया कि युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि
आलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव के बाहर सुबह शौच जाते समय ग्रामीणों ने बाग में आम के पेड़ से लटका एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव देखा। शव मिलने से गांव में हडकंप मच गया। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान किया तो युवक की पहचान रोहित पुत्र रामजीत निवासी शाहपुर बनगवा के रूप में हुई। युवक के परिजनों का कहना है कि युवक कल देर शाम घर से निकला था। वापिस नहीं आया घर सुबह उसका शव मिला।
घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर