उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर(केराकत)।तहसील कार्यालय के सभागार में आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम में कुल 99 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें से राजस्व विभाग से सम्बंधित 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। तथा शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया।मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने कुछ प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की।और अधिकतर प्रार्थना पत्रों की सुनवाई उपजिलाधिकारी केराकत माज अख्तर ने की। लंबित प्रार्थना पत्रों के विषय के संबंध में मुख्य राजस्व अधिकारी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले राजस्व के होते हैं और इनका अपने मातहतों को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय उपजिलाधिकारी केराकत माँज अख्तर,उपखंड विद्युत अधिकारी रमेश कुमार वैश्य, तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार सहित थाना और ब्लाक तथा राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.