उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। बिशप वेस्टकोट में रविवार को आयोजित द्विमासिक बेल्ट टेस्ट में डिफेंड ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बेल्ट प्रमोशन अपने नाम किए। परीक्षण में शहर के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कठिन प्रशिक्षण और अनुशासन के बूते एकेडमी के बच्चों ने अलग-अलग श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किए।बेल्ट प्रमोशन परिणाम व्हाइट से येलो बेल्ट में युवराज यादव, अनमोल यादव,अविका सिंह,अनुकल्प यादव,अव्युक्त सिंह, वैभवी गौर,शाश्वत शुक्ला और आलिया सिंह सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।आरव सिंह यादव, अमाया दीक्षित, वैष्णवी गौतम और तेजस्वत तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे।येलो से ग्रीन बेल्ट में शनी वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया।ग्रीन से ग्रीन वन बेल्ट में श्रेया शर्मा और शिवांश सिंह प्रथम स्थान पर रहे। ब्लू वन से रेड बेल्ट में प्रत्यय पटेल प्रथम स्थान पर रहे। ब्लू से ब्लू वन बेल्ट में युग चतुर्वेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रेड से रेड वन बेल्ट में प्रखर गौर ने प्रथम स्थान हासिल किया।डिफेंड ताइक्वांडो एकेडमी के हेड कोच अतुल दुबे ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों का यह प्रदर्शन आने वाले बड़े टूर्नामेंटों में पदक दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अभिभावकों और प्रशिक्षकों के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर