32वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन को, ब्लू-ग्रीन हाउस ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। सेठ मोती लाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज,विष्णुपुरी में 32वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को विद्यार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन की स्पर्धाओं का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन चंदोला ने किया। छात्रों ने विभिन्न मुकाबलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिताओं में 100, 200 और 400 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो,गोला फेंक,चक्का फेंक,डॉज बॉल आदि शामिल रहे। 100 मीटर दौड़ में अनीस और अंशी मौर्या ने पहला स्थान हासिल किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग में कक्षा 10 की काव्या और खुशी विजेता रहीं।टीम मुकाबलों में कबड्डी में ब्लू हाउस और खो-खो में ग्रीन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रधानाचार्या ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।सभी प्रतियोगिताओं का संचालन आचार्य ओमप्रकाश एवं बसुदेव त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य लक्ष्मीकांत शुक्ला,अरविंद शंकर तिवारी,राजेश कुमार शुक्ला, विष्णु प्रकाश, काकोली मिश्रा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्या ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर