शम्सी स्मैशर्ष,शम्सी फाल्कन्स,शम्सी सुपर किंग्स, शम्सी स्पोर्टिंग,शम्सी पैराडाइज जीते

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन–13 के राउंड–1 में 23 नवंबर को खेले गए पांच मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। जहां बल्लेबाजों ने तेज तर्रार पारियां खेलकर धूम मचाई, वहीं गेंदबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से मैचों का रुख बदला। दिन के सबसे प्रभावी खिलाड़ी रहे शम्सी फाल्कन्स के रागिब शकील, जिन्होंने अपनी सटीक फिरकी से शम्सी रेंजर्स की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।जेएमडी ग्राउंड पर पहले मुकाबले में शम्सी स्मैशर्ष ने शम्सी पावर हिटर्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। पावर हिटर्स ने 25 ओवर में 173 रन बनाए।जिसे स्मैशर्ष ने सिर्फ 15.2 ओवर में चेज कर लिया। 55 रन और एक विकेट लेने वाले शैज मैन ऑफ द मैच बने।एलन हाउस ग्राउंड पर दूसरे मैच में शम्सी फाल्कन्स ने शम्सी रेंजर्स को 65 रन से हराकर दबदबा दिखाया। फाल्कन्स ने 220/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में रेंजर्स 155 रन पर आल आउट हो गई। रागिब शकील ने चार विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।ओईएफबी ग्राउंड पर तीसरा मुकाबला शम्सी सुपर किंग्स के नाम रहा। सुपर किंग्स ने शम्सी स्ट्राइकर्स को 131 रन से रौंदा। इस मैच में जिब्रान हसन ने ताबड़तोड़ 108 रन ठोकने के साथ दो विकेट भी झटके और मैन ऑफ द मैच बने।वीएसएसडी ग्राउंड पर चौथे मैच में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने शम्सी ब्रदर्स को तीन विकेट से हराया। जियाउद्दीन अशरफ ने 29 रन और दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।दिन के आखिरी मुकाबले में शम्सी पैराडाइज ने शम्सी स्पोर्टिंग को 57 रनों से मात दी। मोहम्मद फहाद रूसी ने 87 रन की दमदार पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

Leave a Reply