बंद मकानों को निशाना बनाने वाला चोरों का गैंग पकड़ा । एक ऑटो–दो बाइक और ₹72,500 बरामद

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आगरा। सदर बाजार पुलिस ने सर्विलांस सेल और एसओजी (नगर जोन) की संयुक्त कार्रवाई में बंद मकानों में चोरी करने वाले सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ऑटो, दो मोटरसाइकिलें और ₹72,500 नकद बरामद किए हैं। यह गैंग लंबे समय से सुनसान घरों की रैकी कर ताले तोड़कर चोरी करने में सक्रिय था।दोनों बड़ी वारदातों के खुलासे के लिए पुलिस टीमों ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की घंटों तक फुटेज खंगाली और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। 20 नवंबर की रात मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने सीओडी ग्राउंड के पास घेराबंदी कर पूरे गैंग को दबोच लिया। गिरफ्तार हुए आरोपियों में पंकज, सौरभ, अमित उर्फ डकैत, अक्षय कपूर और प्रमोद शामिल हैं।पहली वारदात 30 अक्टूबर 2025 को श्याम नगर,गली नंबर–2 में हुई थी,जहां बंद पड़े मकान से आभूषण और नकदी चोरी की गई। पीड़ित परिवार पैतृक गांव गया था। मामले में पुलिस ने धारा 305(a)/331(4) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज की।दूसरी घटना 8 नवंबर 2025 की है, जब उखर्रा रोड स्थित घर का ताला तोड़कर ₹5 लाख नकद और सोने के गहने उड़ा लिए गए। दोनों मामलों में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/112(1) बढ़ाई गई है।पूछताछ में अमित, पंकज और सौरभ ने दोनों चोरियों में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि चोरी का पैसा प्रमोद के पास जाता था, जबकि सोने के जेवर बेचने का काम अक्षय कपूर करता था। चोरी की रकम से ही पंकज ने किस्तों पर ऑटो खरीदा था, जिसका उपयोग चोरी के माल की ढुलाई में किया जाता था। दोनों बाइकें रैकी और फरारी में इस्तेमाल होती थीं।गिरफ्तार करने वाली टीम: प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह (थाना सदर बाजार), उ.नि. अभिषेक तिवारी (सर्विलांस), उ.नि. सोहन पाल सिंह (एसओजी प्रभारी), उ.नि. आलोक तिवारी, उ.नि. निरंजन तिवारी, लोकेन्द्र सिंह, आकाश धामा।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर