उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिले के 127660 किसानों के भूलेख सत्यापन के बाद उनके खाते में सोमवार को एक साथ दो-दो हजार रुपये पहुंचे तो उनके चेहरे खुशी से खिल गए। वहीं 21872 किसानों के भूलेख सत्यापन में लगभग 5787 किसान अपात्र चिन्हित किये गए हैं। शेष 16085 किसानों के भूलेख सत्यापन किया जाना लंबित है। शीघ्र खतौनी प्राप्त कर भूलेख सत्यापन का कार्य किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली से पहले दीपावली का तोहफा देते हुए सम्मान निधि के रूप में किसानों के खाते में 12वीं किस्त के रूप में पैसा भेजा। वैसे तो जिले मे कुछ किसान 12वीं किस्त का लाभ पाने से वंचित रह गए। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि भूलेख सत्यापन के बाद जल्द शेष किसानों के खाते में भी धनराशि आएगी। जिले में सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां एवं कृषि विभाग में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को सम्मान निधि की 12वीं किस्त का लाभ दिया। इसके तहत जिले में कुल एक लाख 49 हजार पांच सौ बत्तीस पंजीकृत किसानों के सापेक्ष 127660 किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे गए।
उप कृषि निदेशक राजकुमार का कहना है कि 3167 किसान मृतक एवं 2620 किसान भूमिहीन हैं, जिनको चिन्हित कर अपात्र करते हुये इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है। शेष 16085 किसानों के भूलेख सत्यापन किया जाना है। जिसके लिए सभी ब्लाक एवं जिले स्तर पर हेल्प डेस्क तैयार कर कर्मचारियों एवं अधिकारियों को नामित किया जा चुका है। जिसमें किसानों की खतौनी प्राप्त कर भूलेख सत्यापन किया जाएगा। साथ ही किसानों का नाम बैंक खाता, आधार कार्ड में त्रुटि के कार्य को पूर्ण किया जाएगा। जिससे इनके खाते में भी जल्द धनराशि आ जाएगी। नए नियम के तहत अब सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए ई केवाईसी कराना पड़ेगा। साथ ही किसानों का भूलेख सत्यापन होगा। किसानों के खाते में सम्मान निधि की 12वीं किस्त का संदेश पाकर चेहरे खिल उठे हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.