उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-अपनी भूमि पर सोमवार से निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंगों ने घर में घुसकर पीटा और मफलर के फंदे में फंसा कर जान से मारने का प्रयास किया।
उपरोक्त जानकारी सचिन कश्यप पुत्र विवेक कुमार निवासी गौरिया थाना रैपुरा ने प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा को लिखे शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया उन्होंने जानकारी दी है कि सचिन कश्यप ग्राम कौबरा में एक चौहद्दी सहित भूमि को रजिस्ट्री कराया है उसी पर सोमवार को निर्माण कार्य प्रारंभ करने जा रहा था तभी रंजीसन गांव के ही दबंग रेवती रमण, प्रेम कुमार, प्रभात व कैलाश घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे कारण पूछने पर मारपीट शुरू कर दिया और प्रार्थी के गले में पड़े मफलर से फंदे में फंसा कर जान से मारने का प्रयास किया लेकिन सचिन के चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता व पास के लोग जमा हुए तभी दबंग उपरोक्त भूमि में निर्माण करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पीड़ित का प्राथमिक उपचार करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.