राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडोद 16 फरवरी विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छीपाबडोद में विद्या भारती चितौड प्रान्त की योजना से विद्यालय में आंतरिक निरीक्षण पर प्रधारे विद्या भारती चितौड प्रान्त के प्रांतीय ग्रामीण शिक्षा प्रमुख मदन सिंह हाड़ा एवं प्रांतीय योग शिक्षा प्रमुख एवं विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां के जिला सचिव राजेन्द्र शर्मा में विद्यालय कि वन्दना सभा मे कई प्रतिभा को किया सम्मानित
विद्यालय के प्रचार प्रमुख कुलदीप चौरसिया ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्या भारती की योजना से विद्यालय में पधारें आगन्तुक मुख्य अतिथि हाड़ा का का विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने एवं मुख्य वक्ता राजेन्द्र शर्मा का सहायक प्रधाना चार्य मेघराज नागर, एवं आचार्य शिवराज गोचर, कन्या भारती की अध्यक्षा कुमकुम कुशवाह, आचार्या रानू मालव ने विद्यालय का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान और वन्दना सभा में में विद्यालय की प्रतिभा एवं दशवी बोर्ड परीक्षा में तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एवं जिले में ओबीसी वर्ग में प्रथम स्थान पर राजस्थान सरकार द्वारा प्रिय दर्शनी पुरुष्कार 75 हजार रूपये एवं गार्गी पुरुष्कार प्राप्त करने पर दोनों अधिकारियों ने एवं संस्था प्रधान वर्मा ने और सभी आचार्य संजय प्रजापति मेघराज नागर विजय चौरसिया रामपाल मालव शिवराज गोचर विद्यालय ने सबसे बड़ा ऐतिहासिक सम्मान विद्यालय से स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भेंट कर किया सम्मान में विद्यालय के विज्ञान विषय के आचार्य विजय कुमार चौरसिया एवं भैया नवनीत को सर्वश्रेष्ठ कक्षा सजाओ प्रति योगिता में प्रथम स्थान पर रहने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित लिया भैया युवराज गौतम को माला पहनाकर हिन्दू रीति से मंत्रोच्चार से जन्म दिवस मनाया मुख्य वक्ता शर्मा ने विद्या भारती के महत्वपूर्ण कार्यो में कारगिल युद्ध एवं तीन प्रकार के साहित्यिक वर्ष नानक नाम जहाज गुरुनानक देव का 550 वां प्रकाश वर्ष एवं आजाद हिंद सरकार के 125 वी जयंती हीरक जयंती ,और जलियावाला बाग हत्याकांड के 100 पूर्ण होने पर हम विद्या भारती के द्वारा मिसन लेकर ये वर्ष के रूप मे मना रहे है अंत मे मुख्यवक्ता के द्वारा 10 वी बोर्ड के कक्षा भैया बहिनो को विशेष अध्ययन करने पर कहा है कि ये विद्यालय प्रतिभाओं को प्रकट करने वाला विद्यालय है हर बालक किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा का धनी होता है और हमे हमारी प्रतिभा को प्रकट करने मे किसी प्रकार से पीछे नही रहना चाहिये और सभी भैया बहिन को शुभकामनाएं देते हुये अच्छे से अच्छे अंक लाकर राजस्थान क्षेत्र में नाम रोशन करें साथ ही समिति की ओर से अध्यक्ष दामोदर सोनी उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मालव सचिव शिवलाल योगी कोषाध्यक्ष डालचंद मालव, नरेंद्र मित्तल दीनदयाल गोयल जगदीश शर्मा जगदीश कुशवाह, रामचन्द्र जांगिड़, पप्पू चक्रधारी आदि ने सम्मान लेने वाली प्रतिभाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद संवाददाता इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया*
You must be logged in to post a comment.