उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सिद्धार्थनगर विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा विशेष अभियान वांछित व वारण्टी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये के निर्देश के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी इटवा सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षक प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया के नेतृत्व में एक वारंटी सम्बधित मु0अ0सं0 700/11 धारा 147,323,325,506,504 भा0द0वि0 थाना मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*वारण्टी का नाम*
1- मिनकू ऊर्फ रामजीत केवट पुत्र स्व0दुलारे केवट ग्राम रेहरा थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर |
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1- हरेंद्र नाथ राय, चौकी प्रभारी चेतिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
2-हे0का0 देवेन्द्र तिवारी चौकी चेतिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर |
3- का0 प्रभाकर यादव चौकी चेतिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर |
*रिपोर्ट ~ अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*
You must be logged in to post a comment.