उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर (खुटहन) |विधायक रमेश सिंह ने बहुप्रतीक्षित पंचायत भवन का शिलान्यास किया। वहीं सीसी रोड व सीवर निर्माण का लोकार्पण किया।
विधायक ने ब्लाक के तीन ग्राम पंचायतों में एक करोड़ पन्द्रह लाख रुपये लागत का प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत उदईपुर दीपी में पंचायत भवन का शिलान्यास किया गया। उक्त भवन पर अठ्ठारह लाख चालीस हजार रुपये खर्च होना है। वहीं भिवरहाकलाँ गांव में पचास लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड एवं ग्राम पंचायत पट्टीनरेंद्रपुर में 47 लाख लागत से निर्मित एसएलडब्लूएम के तहत सीवर कार्य का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के दौरान कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु संकल्पित हूं। विकास हेतु धन की कमी नही आने दूंगा। डबल इंजन की सरकार में सभी विकास कार्य सम्पन्न होगा। पंचायत भवन प्रत्येक ग्राम सभा में निर्मित होगा। सड़क सीवर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराना लक्ष्य है।
इस दौरान बीडीओ वीरभानु सिंह,अभिषेक सिंह अखिलेश चतुर्वेदी, तकनीकी सहायक अजय सिन्हा, प्रधान अमित सिंह, यशवंत सिंह, संदीप सिंह, परमहंस पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.